झालावाड़ . झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव के समीप जंगल में आज एक अधेड़ का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर पत्थर व कुल्हाड़ी से चोट के गंभीर निशान मिले हैं, तो वही मृतक के दोनों हाथ व पैर भी कपड़े से बंधे हुए थे। ऐसे में मामला स्पष्टतया हत्या का दिखाई दे रहा है। मृतक नंदसिंह कल बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गया था, जिसके बाद से ही घर नहीं लौटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह तथा डीएसपी बृजमोहन मीणा भी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और बाद में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।
बाद में मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
जंगल में पड़ा मिला अधेड़ का शव:सिर पर पत्थर व कुल्हाड़ी से चोट के गंभीर निशान,दोनों हाथ व पैर भी कपड़े से बंधे हुए,हत्या का जताई आशंका
ram