गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया

ram

सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियो से परिपूर्ण दुसरे कार्यकाल के 4वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण करने के उपलक्ष मे बाबा रामदास गौशाला सिंघासन में टिम शिवा सीकर के शिवप्रसाद के नेतृत्व में गौ माता को हरा चारा व गुड खिलाया गया । इस दोरान लोहार्गल पिठाधिश्वर अवधेशाचार्य महाराज और भर्गू ऋषि गौशाला के संचालक योगीदास महाराज, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला महामंत्री रमेश जलधारी , राजकुमार जोशी ,पवन गोड़, राजकुमार स्वामी, प्रमेश्वरलाल स्वामी ,ईश्वर सिंह, भवरलाल जांगिड , गोपाल सिंह शेखावत, सिताराम स्वामी , मनोहर सिंह, ताराचंद, जयदीप , अंकुर, वैभव, जयन्त, अमित , रामगोपाल , दिनेश , शिवरतन, संजय, नरेन्द्र , हरिशंकर, महिला, दिपक, जीतू, सुनिल , सुरेश ,संदीप सिंह, राधेश्याम सिंह, वैधनाथ शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, अमित स्वामी आदी मौजुद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *