
नवलगढ . दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट नवलगढ़ से शुरू होकर श्री सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद मंदिर पहुंचेगी 19 सितंबर मंगलवार को निशान पदयात्रा दोपहर 3:15 बजे दक्षिण मुखी बालाजी से रवाना होगी मंदिर पुजारी पंडित शंकर जी मिश्रा द्वारा बताया कि 101 दीपकों के साथ होगी महा आरतीश्री सिद्धिविनायक पदयात्रा संघ नवलगढ़ सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद के लिए निकलने वाली निशान पद यात्रा की तैयारी को लेकर दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट नवलगढ़ के प्रांगण में आज बैठक हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया गया और अनुज शर्मा अंकित झाझरिया ने बताया कि 501 निशानों के साथ योगेश सैनी द्वारा भव्य श्रृंगार और गाजे बाजे के साथ दोपहर 3:15 बजे दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर मंडी गेट से पदयात्रा रवाना होगी
दुर्गा प्रसाद डीडवानिया और नरेश बागड़ी विशाल शर्मा ने बताया की पदयात्रा दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होती हुई नाहर सिंह पार्क बावड़ी गेट मिट्ठू का की धर्मशाला और पुराना सरकारी अस्पताल होती हुई डूंडलोद फाटक से सिद्धिविनायक धाम डूंडलोद पहुंचेगी
डॉ विकास सैनी और मोहित हर्षित विशाल राणा वैभव चेजारा प्रशांत शर्मा शुभम जांगिड़ ऋषि राज मिश्रा जितेंद्र चेजारा राकेश सैनी सुनील मिल पंकज जोया हरीश गोविंद स्वामी हीरालाल पियूष व्यास योगेश सैनी दीपक इंदौरिया सुनील यादव अनिल यादव सचिन कुमावत गौतम शर्मा और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा में जगह-जगह पर पानी शरबत और जूस की व्यवस्था रखी गई है