खाद बीज विक्रेताओं ने किया कृषि अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण

ram

फतेहपुर शेखावाटी। स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र का सरदारशहर के खाद बीज विक्रताओं ने प्रशिक्षण दौरान भ्रमण कर परीक्षणों तथा प्रयोगशालाओं से हुए रूबरू।क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर ने बताया कि के. वी. के. सरदारशहर में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान खाद बीज विक्रेताओं का दल व्यस्थाक अगुवाई में कृषि अनुसंधान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय पर आकर खेती की नवीनतम तकनीकी के साथ साथ परीक्षणों तथा प्रयोगशालाओं में हो रहे विभिन्न कार्यों के बारे में तकनीकी जानकारी हासिल की।

जिसमें प्रोफेसर ने विक्रेताओं को बताया कि आज का दौर जैविक व परम्परागत खेती का है जिसमें किसान बढ़ चढ़ कर रूचि ले रहे है इसको मध्यनजर रखते हुए मुनाफे की नहीं सोचकर किसानों व मानव हित में प्रशिक्षण दौरान सीखी वैज्ञानिक विधियों व तकनीकों का इस्तेमाल करवाकर किसानों की आय में वृत्र् िकराना प्रथम ध्येय होना चाहिए। इस दौरान प्रयोगशालाओं व फार्म परीक्षणों का भ्रमण करवाया साथ ही विक्रेताओं से संवाद कर फसलों में कीट नियंत्रण सम्बन्धित जानकारी तथा ने फसलों में लगने वाले रोग प्रबन्धन तथा प्रयोगशाला में ट्राइकोडर्मा उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की।

कृषि वानिकी के अन्तर्गत कैर, रोहिड़ा एवं अरडू की नर्सरी तथा वर्मीकम्पोस्ट यूनिट का भ्रमण करवाकर फसल अवशेष व विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों को वेस्ट डीकम्पोजर के द्वारा अपघठित कर उत्तम किस्म की खाद् तैयार करने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *