दौसा – गौकुलधाम गौ सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को शहर में जगह जगह पक्षियों को पानी पीने के लिए परिंडे लगाए गए। संस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष निशा नागर ने बताया की संस्थान द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 2100 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां भी परिंडे लगाए गए हैं वहां लोगों को परिंडो में नियमित पानी डालने का संकल्प दिलाया गया।
समाजसेवी इंद्रा शर्मा ने गोकुलधाम गौ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और कहा की इस भीषण गर्मी में परिंडो से सैंकड़ों पक्षियों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने संस्थान के सामाजिक कार्यों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महिला पदाधिकारी दीपिका शर्मा,प्रत्येश मीना,सुनीता शर्मा,अनीश पंड्या,अक्षत,सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।