जन सुनवाई में कई महत्वपूर्ण विषयों के समाधान की उठी मांग

ram

 

रतनगढ़ । क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र से आये आमजन के आभाव अभियोग सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को तुरंत प्रभाव से समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एल.एच.वी. एवम ए.एन.एम. संघ ऑफ़ राजस्थान की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने विधायक महर्षि को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौपकर अतिशीघ्र समाधान करवाने की मांग की है |

संघ द्वारा दिए गये ज्ञापन में उल्लेख है कि पेग्रेड एवम पदोन्नति की विसंगतियों को दूर करते हुए हमें वाजिब अवसर एवम लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा इनका पदनाम भी पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर एवम सीनियर सर्किल हेल्थ नर्स ऑफिसर किये जाने की मांग की है और भी कई महत्वपूर्ण मांगे ज्ञापन में उल्लेखित की गई है |

विधायक महर्षि ने सभी वाजिब मांगों को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एवम व्यक्तिगत मिलकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों से आये आमजन ने बिजली,पानी,सडक,चिकित्सा एवम अन्य मांगों के जन सुनवाई में विधायक महर्षि के समक्ष रखकर समाधान करवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *