बीकानेर। शाम को आनंद निकेतन भवन हॉल मे छोटी काशी म्यूज़िकल ग्रुप की ओर से समाजसेविका ओर एकंर विक्की सैनी के 45 वें जन्मदिन के अवसर पर शानदार सुरों का महासंगम सदाबहार फिल्मी गीतों का स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष श्याम सुंदर सांखला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के तेल चित्र पर सभी गायक कलाकार और अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप संस्था की सचिव विक्की सैनी के जन्मदिन के अवसर पर कलाकारों एवं अतिथियों ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन पर बधाईयां दी।
कार्यक्रम में सभी स्थानीय गायक कलाकारों ने भारतीय हिंदी फिल्मों के सदाबहार गीतों को अपनी अपनी आवाजों में शानदार गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए । जिसमें सुनील शादी, गोपिका सोनी, श्याम सुंदर सांखला,विमल किराडू, विक्की बॉस, अशोक तंवर, सत्यनारायण सांखला, महेश वर्मा, शिवजी चांवरिया, कमल कान्त सोनी, संजय गोस्वामी, राधेश्याम ओझा सहित आदि कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । इस अवसर कवि साहित्यकार शिव दाधीच, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, जयसिंह चौहान, शायर उमर भाई रंगरेज, सैय्यद अख्तर, रामरतन मोदी, पिंकी सैनी, विजय शंकर गहलोत सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विमल किराडू ने किया।