दौसा |दौसा शहर में बुधवार से खुशियों की रसोई दौसा द्वारा पंछियों के लिए दाना पानी के लिए परिंदा लगाओ अभियान की शुरुआत दौसा जिला अस्पताल से की गई जिसमें जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शिवराम मीणा व डां आर डी मीणा ने परिंडे लगाकर परिंदा लगाओ अभियान की शुरुआत की वही खुशियों की रसोई की ओर से दौसा शहर के सभी ऑफिसों में एक एक परिंदा सार्वजनिक व चौराहे पर परिदा लगाए जाएंगे ऐसे में 101 परिंदे खुशियों की रसोई की ओर से दौसा शहर में लगाए जाएंगे परिंदा लगाओ अभियान में कमलेश मीना प्रभारी इमरजेंसी दौसा विजय सिह, कमलेश मीना, भरत धरणवास, मोटयार धनावड, भरत मीना, कुमेश मीना बेहतर सिह सहित कांफी तादात में लोग मौजूद रहे।