टोंक । थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. रूबीना परवीन अंसारी द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अध्यक्षता वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद ने की। इस अवसर पर थाना पुरानी टोंक के स्टाफ द्वारा नशे से होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नशा मुक्ति अभियान के बारे में संस्कृति स्कूल टोंक में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। महिला गरिमा हैल्पलाईन नंबर 1090, चाइल्ड हैल्पलाईन नंबर 1098 हैल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी गई। रैली संस्कृति स्कूल से रवाना होकर छावनी, न्यू बस स्टैंड, कृषि मंडी एवं बनवारी चोराया तक निकाली गई।
छात्र-छात्राओं की निकाली नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली
ram