गांगियासर में भाजपा की विधानसभा समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई

ram
झुंझुनू । भारतीय जनता पार्टी के समन्वय समिति की बैठक गांगियासर के रायमाता मंदिर के प्रांगण में विधानसभा मण्डावा की समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में हरियाणा प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि थे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश धाबाई, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सुशीला सीगड़ा, जिला महामंत्री राजेश दहिया, सरजीत चौधरी, जिलामंत्री महेन्द्र चन्दवा, महावीर ढ़ाका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण मंचासीन रहे। धनखड़ ने चुनाव प्रबंध से जुड़ी बातों पर चर्चा की, इसके साथ ही विधानसभा चुनावों में विधानसभा के दावेदारों को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया एवं सभी को संगठित रहकर चुनाव लड़ने का मूल मंत्र दिया। मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से सम्भावित प्रत्याशी प्यारेलाल ढूकिया, सुशीला सीगड़ा, गिरधारी लाल खीचड़, संजय जांगिड़ एवं अतुल खीचड़ ने रायमाता मन्दिर में एकजुट रहने की शपथ ली, चाहे पार्टी किसी को भी टिकट दे, सब एक साथ रहेंगे। बैठक में मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, इन्द्राज सिंह ढ़ाका जगमेन्द्र धायल, विकास ईश्रवाल, भवानी शंकर महनसरिया, सुधीर चौमाल, मोहन लाल सैनी, भवानी सिंह शेखावत, नरेन्द्र सीगड़ा, द्वारका प्रसाद सैनी, नरेश बंका, कृष्ण कुमार जॉनू, विश्वनाथ प्रजापत, भंवर सिंह निबार्ण, विलास सैनी, पवन कुमार धौलपुरिया, किशोर कुमार जांगिड़, कपिलेश शर्मा, नरेश शेखावत, बीरबल सिंह भाम्बू, लादूराम बिड़सर, सुनील जांगिड़, भोमाराम प्रजापत, बनवारी लाल मेघवाल, सुरेन्द्र सिंह चारण, संजय मील, नरेन्द्र सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, स्वरुप सिंह शेखावत, कुलदीप चौमाल, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, कपिल खीचड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक एवं जिलामंत्री महेन्द्र चन्दवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *