सीकर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार द्वारा सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा इनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा के लिए बैठक ली गई। इसमें जिले के नगर परिषद आयुक्त,नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी द्वारा किसी भी रूप में कार्य करने वाले स्थानों पर योजनाएं लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग संकल्पबद्ध है।
उपाध्यक्ष पंवार ने कहा कि समस्त सफाई कर्मचारियों का वेतन माह के प्रथम सप्ताह में एक से 7 तिथि के मध्य उनके खाते में जमा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को समय पर वेतन मिलेगा तो वे अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकेंगे। उन्हें मौसम की आवश्यकता के अनुरूप शूज, रैनकोट एवं जैकेट उपलब्ध करवाए जाएं। बारिश के दिनों में उन्हें आवश्यक रूप से शूज, रैनकोट दिया जाना सुनिश्चित करें। कार्मिकों को सर्दी और गर्मी की दो-दो यूनिफॉर्म दी जानी चाहिए।