जिला कारागृह, दौसा का किया निरीक्षण

ram

दौसा – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, दौसा प्रेमलता सैनी द्वारा बुधवार को जिला कारागृह,दौसा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा कारागृह की सफा व्यवस्था, भोजन, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कारागृह में निरूद्ध सभी बंदीयों से वार्ता कर उनके प्रकरणों में पैरवी हेतु अधिवक्ता की जानकारी ली ग, जिस पर कारागृह में निरूद्ध 5-6 विचराधीन बंदियों द्वारा अपने प्रकरणों में अधिवक्ता नहलृ होना बताया जिस पर सचिव द्वारा उक्त बंदियों के निःशुल्क विधिक सहायता के प्रार्थना पतर्् भरवाये गये। कारागृह में को भी सजायाफ्ता बंदी निरूद्ध नहलृ था। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं विधिक सहायता प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गयी। सचिव द्वारा बंदियों को यह भी बताया गया कि जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन उनकी ओर से किसी अधिवक्ता द्वारा पैरवी नहलृ की जा रही है तो उन्हें प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम के तहत अधिवक्ता की सेवाएँ उपलब्ध करा जा सकती है। सचिव द्वारा कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले एवं कैजुअल अफेण्डर से संवाद कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, प्ली बारगेऋृनग, तथा बंदियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *