गांधीवादी कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

ram


लक्ष्मणगढ़ ।शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित गांधी जीवन दर्शन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । संयोजक नवीन शर्मा सह संयोजक लाल मोहम्मद ने बताया इसमें जिला संयोजक  हिमांशु शर्मा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल व माला अर्पण कर एक दिवसीय कैंप शिविर का शुभारंभ किया। शांतिअहिंसा ,भाईचारा, सद्भावना ,से देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए ,गांधी विचारधारा की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।


क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा ने सभी गांधी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर  गांधीवादी विचारधारा से राज्य व देश की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा।राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। पंचायत समिति विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

किशनगढ़ संयोजक बक्सानंद भारतीय केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर नाराजगी प्रकट की ।बताया कि देश में सर्वश्रेष्ठ पद राष्ट्रपति को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया यह बात देश व एससी एसटी  के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।  अतुल नाथ योगी  ने गांधी के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी गांधी कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया । जिले से गांधी पर पीएचडी कर रहे भीम सिंह ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष दुलीचंद मीना, डॉ ओपी मीणा, राधेश्याम गुरुजी ने भी अपने विचार रखें।संयोजक नवीन शर्मा  सह संयोजक लाल मोहम्मद, दिनेश सिंघल बिचगांवा  सोनू वर्मा मौजपुर   श्योदान प्रजापत,  रघुवर सैनी  श्याम सुंदर पांडे  हारून खां, विश्वेन्दर चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह मीणा, साहब्दीन सरपंच, रिंकल मीणा सरपंच, नूरदीन खान, समय चंद सहित सभी ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र से पधारे गांधीवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *