दौसा- जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड व जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बुधवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिविर में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवा कर लाभान्वित किया।
जिला प्रभारी सचिव ने बुधवार को पंचायत समिति लवाण की ग्राम पंचायत नांगल गोविन्द में संचालित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने शिविर में उपस्थित महिलाओ से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुये उन्हे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया तथा गांरंटी कार्ड के हिसाब से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत भी कराया। प्रभारी सचिव ने कैंप में लगी सभी विभागों की स्टाल का निरीक्षण किया तथा किये गये कार्यो की जानकारी ली।इसके प्श्चात नगर परिषद क्षेत्र में बारादरी मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया तथा उपस्थित लाभार्थियों से राज्य सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। प्रभारी सचिव ने नगर परिषद दौसा में आयोजित स्थाई कैंप का अवलोकन कर स्थाई कैंप में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा तथा कैंप में आने वाले सभी लोगों को समय पर लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्र में सैंथल मोड पर संचालित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित लोगों से संवाद कर जानकारी ली व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कमर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी लवाण मिथिलेश मीना, विकास अधिकारी लवाण नरेन्द्र मीना,पंचायत समिति लवाण की प्रधान बीना डीसी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीना, तहसीलदार दौसा शिवदयाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।