चिकित्सा मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दौसा में किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण

ram

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  परसादी लाल मीना ने बुधवार को दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैंप में उपस्थित लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका मंडावरी में संचालित कैंप का अवलोकन किया तथा कैंप में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया।

वहीं ग्राम पंचायत ठीकरिया में महिला एवं बाल विकास मंत्री  ममता भूपेश ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए और उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीयन कराए जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उनके साथ जिला प्रभारी सचिव  गायत्री राठौड़ और कलेक्टर  कमर चौधरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *