जयपुर, । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु बूथ स्तरीय कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 23 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। राजपुरोहित ने बताया कि नोडल अधिकारी राजकीय विभागों से सहयोग एवं कन्वर्जेन्स स्थापित करने के साथ-साथ शत प्रतिशत मतदान की आशा से कार्ययोजना के सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, जिला परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खेल विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों को जिला स्वीप गतिविधियों में सहयोग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।