जल जीवन मिशन के तहत जिले में निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

ram

दौसा – जल जीवन मिशन की जिले में निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दौसा के र्सकिट हाउस में आयोजित की गइर्, जल योजनाओं पर काम कर रही फर्म के प्रतिनिधियों और विभाग के इंजीनियर की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी जल योजनाएं लगभग फाइनल स्टेज में हैं उन्हें जून-जुलाई में पूरा करें ताकि आमजन को गर्मी के मौसम में सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो सके।

उन्होंने दौसा जिले मे पीने के पानी की विषम परिस्थितियों के मद्देनजर अभियंताओं को निर्देश दिए की पाइप लाइन लीकेज, अवैध कनेक्शन एवं बूस्टर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए ताकि अंतिम छोर के उपभोक्ता को भी पीने का पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले में मौजूदा समय में आंधी-अंधड़ और बिजली गुल होने के कारण पीने के पानी की सप्लाई में आ रहे अवरोध के कारण उत्पन्न हुई समस्या को लेकर कहा कि विद्युत व्यवधान के कारण बीसलपुर से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन उच्च स्तर पर वार्ता कर दौसा को मिलने वाली बीसलपुर के पानी की पर्याप्त मात्रा मिलती रहे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में चल रही जल योजनाओं के लिए 100 से अधिक स्थानों पर विद्युत कनेक्शन हेतु विभाग द्वारा एस्टीमेट की राशि जमा करा दी गई है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अभी तक विद्युत कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं इस संबंध में सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसे एमडी जे जे एम के माध्यम से उच्च स्तर पर समाधान हेतु भिजवाया जाएगा जिससे योजनाओं पर विद्युत कनेक्शन लगने के पश्चात आमजन के घरों में नल से जल पहुंचाया जा सकेगा।

बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश चंद मीणा, तकनीकी सहायक एवं अधिशासी अभियंता अंकित जैन, अधिशासी अभियंता बी एल मीणा, अधिशासी अभियंता राम लखन मीणा, अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार मीणा, अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह, सहायक अभियंता नमन वत्स, सहित डीपीएमयू के अभिषेक शर्मा, संदीप शमा, डीएसयू के संजय राणा, बसवा के कनिष्ठ अभियंता, अशोक कुमार मीणा विभिन्न जल योजनाओं के फर्मो के प्रतिनिधि और आईएसए प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *