बालोतरा। लोकसभा क्षेत्र बाडमेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाडमेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने को कहा।
इस दौरान राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा एवं जांच योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। सभी विकास कार्याे को सकारात्मकता के साथ क्रियांविति कर अमल में लाया जाये। उन्होने सभी अधिकारियों से केन्द्र सरकार से प्राप्त राशि का सदुपयोग करने एवं सकारात्मक उर्जा के साथ योजनाओं का सफलतापुर्वक क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ठेकेदारों को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकलने के लिए जलदाय विभाग और विद्युत विभाग को सामंजस्य के साथ कार्य करने को कहा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले की 283 ग्राम पंचायतों में 20508 श्रमिक नियोजित है तथा 3752 कार्य प्रगतिरत है। वर्ष 2023-24 में 01 से 08 दिन में 99.86 प्रतिशत श्रमिकों का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 से 2020-21 में जिले के 9 ब्लॉक में 44144 नए आवास स्वीकृत किए गए, जिसमें प्रथम किश्त 44143 को, द्वितीय किश्त 44045 को तथा 43895 को तीसरी किश्त जारी कर दी गई है। इस आवासों में 43930 आवास कार्य पूर्ण हो गया है।
बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर समीक्षा करते हुए बताया गया कि आर्थिक सामाजिक सर्वे 2011 में 158656 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
बैठक में पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, समस्त प्रधान एवं मनोनीत सदस्यों के द्वारा अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकरियों से योजनाओं की क्रियान्विति में आवश्यक संशोधन करने एवं सभी को लाभ मिले ऐसी व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग संबंधी केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से सदन को अवगत करवाया गया।
बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समस्त जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।