सीकर। केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वह मणिपुर में हो रही हिंसा के विरोध में सीकर जिला कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने बताया कि केंद्र सरकार ने 09 वर्ष में किसानों,मजदूरों के साथ बहुत अत्याचार किए हैं महिला पहलवानों के साथ अत्याचार किया सांसद से इस्तीफा लेना चाहिए जबकि इसका उल्टा हो रहा है पूरी की पूरी केंद्र सरकार सांसद को बचाने में लगी हुई है। केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए। किसानों को 15 माह तक कृषि काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर बैठे रहना पड़ा किसानों पर तरह तरह के अत्याचार किए गए उनको लाइट पानी से वंचित किया गया संघर्ष में 700 किसान शहीद हुए । इन शहीद किसानों की मौत की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई 430 रुपए के गैस सिलेंडर को आज 1130 में खरीदना पड़ रहा है । जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी । केंद्र सरकार ने आटा,दाल,चावल दूध, छाछ,दही पर भी जीएसटी लगा दी । उद्योगपतियों ने सब्जी का भी स्टॉक करना शुरू कर दिया कोल्ड स्टोरेज बनाकर सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर कर दी, टमाटर के भाव आपके सामने है। उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है। मणिपुर जल रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी के पास वहां जाने का भी समय नहीं है। केंद्र सरकार सिर्फ विधायकों को खरीद कर सरकारें बनाने में लगी हुई है। पहले जब किसी मंत्री पर गंभीर आरोप लग जाया करते थे मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता था आज उसके उल्टा हो रहा है कांग्रेस के राज में छोटे से रेल हादसे पर मंत्री से इस्तीफा ले लिया जाता था आज सैकड़ों यात्रियों की मृत्यु के बाद भी मंत्री महोदय से इस्तीफा नहीं लिया। अग्निपथ योजना के नाम से शेखावाटी के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया गया है जो शेखावाटी का युवा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । मीटिंग के फैसले के अनुसार 25 जुलाई प्रात: 10:30 बजे जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च मंगलवार 25 जुलाई को
ram