सीकर। करणी माता गौशाला चेलासी, सालासर रोड़ सीकर मे गोपीनाथ गौ सेवा समिति (रजि.) सीकर द्वारा गौ सवामणी का आयोजन किया गया! मीडिया प्रभारी गोविंद सिंघानिया ने बताया कि गोपीनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने गौमाता का पूजन करके कटिंग हरा चारा, हरी सब्जियां, चूरी, रोटी व गुड़ खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया! शैलेष जैन ने बड़ी ही सादगी से गौशाला में ही अपना जन्मदिन मनाया! शैलेष जैन ने कहा प्रत्येक समिति सदस्य गौशाला में गौसेवा करके ही अपना जन्मदिन मनाते है! अगर सभी इसको अपना कर्तव्य मानकर गौसेवा करने लग जायें तो गौवंश का रक्षण और संवर्धन पर 20 अगस्त रविवार को जैन भवन में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है! इस अवसर पर पूनम शर्मा, सत्यनारायण सोनी, विपुल अग्रवाल, अमित जोगानि,देव तनवानी,शुभम शर्मा, आशीष शर्मा ,मयंक भूटानी, दीपेंद्र सिंह शेखावत ,विनीत मोहनानी, नेहा पेसवानी, तनु जैन, प्रियांशी ,सौरभ भर्तियां ,सौरभ सिंह शेखावत, दशरथ सैनी, राघव सोमानी, आयुष माथुर, क्रियांश जैन आदि गोपीनाथ गौ सेवा समिति के गौसेवक व गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे!
गौ सवामणी का आयोजन
ram