टोंक । राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के अन्तर्गत चार दिवसीय एक्स्पोजऱ विजिट पर चित्तौड़ जाने वाले जन-प्रतिनिधियों के वाहन को जिला प्रमुख सरोज बंसल ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने बताया कि 24 जुलाई से 27 जुलाई तक विजिट पर जाने वाले जन-प्रतिनधि चित्तौड़ जिले की ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की विभिन्न फ्लैगशीप योजनाओं एवं विकास कार्यो का अवलोकन करेगें। उन्होने बताया कि इस विजिट में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों सहित 35 सदस्यीय दल जा रहा है, जिसमें मुख्यतय: जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, किशन लाल बैरवा, जगदीश मीणा, अधिशासी अभियंता जिला परिषद शैलेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य मालपुरा रूपचंद आकोदिया, पंचायत समिति सदस्य टोंक राधा किशन यादव, पंचायत समिति सदस्य पीपलू शिवराज चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत बॉडी शिवजी लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य उनियारा नरेंद्र सैनी, प्रधान पंचायत समिति टोड़ारायसिंह श्रीमती सीता देवी गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य टोड़ारायसिंह हरिराम गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत शैतान सिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य टोंक सोनू परीडवाल, पंचायत समिति सदस्य टोड़ारायसिंह राजेंद्र बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत सीतारामपुरा पंचायत समिति मालपुरा शिवकुमार आदि शामिल है।
जन-प्रतिनिधियों का दल एक्स्पोजऱ विजिट पर चित्तौड़ रवाना
ram