जिला कलक्टर यादव की युवाओं से अपील- वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में सक्रिय होकर निभाएं अपनी सहभागिता

ram

बालोतरान। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले के युवाओं से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होने युवाओं से अपील कर कहा कि जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है। जो 05 जून से 20 जून तक संचालित किया जायेगा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार या कुछ संगठनों का दायित्व नहीं, बल्कि हर नागरिक, विशेषकर युवा पीढ़ी की सामूहिक जिम्मेदारी है।जिला कलक्टर यादव ने कहा कि आज हम जिस पर्यावरण संकट का सामना कर रहे हैं, वह हमारे भविष्य के लिए एक गंभीर चुनौती है। तेजी से बदलते जलवायु पैटर्न, घटते वन क्षेत्र और बढ़ता प्रदूषण हमारे जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे केवल पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण तक सीमित न रहें, बल्कि दैनिक जीवन में भी पर्यावरण-अनुकूल आदतों को अपनाएं।

यादव ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, जल संरक्षण के महत्व, ऊर्जा की बचत और अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी में बदलाव लाने की अदम्य शक्ति है। आपकी सक्रियता और जागरूकता ही हमें एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर ले जाएगी। उन्होंने युवाओं को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान से जुड़ने, अपने आस-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों और आम जनता के सहयोग से ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *