बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नौरंगदेसर तथा महंगाई राहत कैंप के तहत सैनिक विश्राम गृह में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। शिविरों में पेयजल, बैठक और छाया सहित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों को प्रचारित करने और शत प्रतिशत गारंटी कार्ड जारी करने को कहा। प्रभारी अधिकारियों को शिविरों का नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों और शहरों के संग के तहत सभी विभागों के अधिकारी शिविरों में रहें और पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। नौरंगदेसर में बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार इम्तियाज भाटी और सैनिक विश्राम गृह में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने नौरंगदेसर तथा सैनिक विश्राम गृह में शिविरों का किया निरीक्षण
ram