बीकानेर। बीते सप्ताहभर से गाड़ी में घूम रही चोरों की गैंग अब पुलिस के लिये बड़ी चुनौति बन गई है । जिले के ग्रामीण अंचलों में वारदातों को अंजाम देकर तहलका मचा रही चोरों की इस गैंग को पकडऩे के लिये पुलिस ने अपनी समूची ताकत झोंक रखी है मगर चोर पकड़ में नहीं आ रहे है। एक रात पहले नोखा उपखंड के जयसिंहदेसर मगरा में हल्ला बोलने वाली चोरों की इस गैंग ने बुधवार की रात मेंनसर गांव में धावा बोल दिया । पिकअप में सवार होकर आये इन चोरों ने गांव की दो दुकानों के तोड़े ताले,एक दुकान से सोने चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार, दूसरी में घर वाले जागने से रहे नाकाम होकर भाग छूटे। इस वारदात को अंजाम देने वाली चोरों की गैंग दो गाडिय़ों में सवार होकर आये थे,इनमें एक कैंपर और दूसरी पिकअप गाड़ी बताई जाती है।
हालांकि दोनों गाडिय़ा बुधवार की रात मेंनसर की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई मगर गाडिय़ों की लाईटें बंद होने के कारण उनके नंबर नजर नहीं आ रहे। वारदात को लेकन मेंनसर निवासी ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि बीती रात 1-2 बजे के बीच गाड़ी लेकर आए चोरों ने गांव में ठाकुर जी मन्दिर के पास डुंगरमल सोनी की दुकान के ताले तोड़े और अंदर शो केस में रखे सोने चांदी के आभूषण ले गए। इसके बाद रामचन्द्र सोनी की दुकान के ताले तोड़े तभी घर वाले जाग गए।
उन्होंने शोर किया तो चोर गाड़ी लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों हथियारबंद हो सकते थे,इसलिये फायरिंग के डर से लोगों ने पीछा नहीं किया इसकी सूचना मिलने के बाद जसरासर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और सीओं नोखा भवानी सिंह इंदा भी मौके पर पहुंचे और चोरों का साक्ष्य सुराग जुटाने के लिये डॉग स्क्वायड की टीम ने भी छानबीन की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो संदिग्ध गाडय़िां नजर आई। जिसमें एक पिकअप और दूसरी कैंपर गाड़ी की लाइट बंद होने के कारण नंबर नही दिख रहा है। जानकारी में रहे कि मंगलवार की रात चोरों ने नोखा उपखंड के जयसिंहदेसर मगरा में धावा बोला था,जहां उन्होने चार मकानों में सैंधमारी और एक मकान से जेवरात ले गये। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि चोरों की यह गैंग स्थानीय है या बाहरी। वैसे आंशका जताई जा रही है कि यह पारदी गैंग है।