जिला कलक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को रोगियों के हित में बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर थूकने वालो पर सख्ती करें। अस्पताल परिसर में केवल गंभीर मरीजों को लाने वाले वाहनों को ही अंदर आने दें जिससे मरीजों को सहूलियत मिल सके और अस्पताल परिसर में अवैध वाहनों का जमावड़ा रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने रजिस्ट्रेशन कक्ष, चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, जनरल वार्ड सहित अस्पताल के अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ मौजूद मिला जिस पर जिला कलक्टर ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है लेकिन कई बार मरीजों के साथ आने वाले परिजन बिना वजह नर्सिंग स्टाफ से मारपीट कर देते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए। उन्होंने जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड के बाहरी व्यक्ति द्वारा इलाज की छपी खबर की भी जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि खबर निराधार थी। संबंधित वार्ड बॉय अस्पताल में ही कार्यरत था जो कि नर्सिंग स्टाफ की मदद के लिए केवल आवश्यक दवा ले जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मरीजों से बात करते हुए अस्पताल की साफ-सफाई व डॉक्टरों व अन्य कर्मियों की सेवाओं के संबंध में फीडबैक लेते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय सिंह को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *