टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षैत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

ram

टोंक। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षैत्र में शुक्रवार को सम्पन्न हुये मतदान के बाद चुनाव में भाग्य आजमा रहे मुख्यतय: भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया एवं कांग्रेस के हरीश चन्द्र मीणा सहित 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है, जिसका फैसला 4 जून को होने वाली मतगणना में होगा। मतदान के दिन प्रात: 7 बजे आरंभ हुये मतदान के बाद वर्ष 2019 की भांति मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाईनें कहीें भी नजर नही आई। मतदाता आराम से एक-एक करके मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आयेे। लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं जिनमें टोंक, निवाई, उनियारा, मालपुरा एवं सवाई माधोपुर जिले की बानवास, सवाई माधोपुर, खण्डार एवं गंगापुर में प्रात: 9 बजे 10.92 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 11 बजे 23.99, 1 बजे 34.62, 3 बजे 42.59 एवं 5 बजे 51.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सवेरे धीमी गति से आरंभ हुए मतदान में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे थोड़ंी तेजी आई।
110 वर्षीय महिला ने डाला वोट:-
विधानसभा टोंक में शहर के धन्ना तलाई मतदान केन्द्र पर 110 वर्षीय बानो आपा ने रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान के साथ पहुंचकर मतदान किया।
दुल्हा-दुल्हन ने किया मतदान:-
इसी प्रकार टोंक विधानसभा क्षैत्र के ग्राम अरनिया नील के बूथ संख्या 56 पर दुल्हा आकाश नेकिया एवं दुल्हन कृष्णा बैरवा ने मतदान किया। दुल्हा-दुल्हन विगत रात्रि को ही विवाह बंधन में बंधे थे, जिन्होने एक साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता का फर्ज निभाया। वहीं टोंक शहर के ही मतदान केन्द्र संख्या 131 पर बीएलओ प्रकाश चंद गुर्जर ने मतदाता जागरूकता प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को भेंट किये। रेंजर लीडर नीशा सेन, सहायक रेंजर लीडर पूनम सेन, रेंजर शीतल सेन, राधिका सेन एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ब्रांड एम्बेसेडर सपना सेन आदि ने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रजापति ब्रह्यकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्रह्यकुमारी आरती दीदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सपत्निक टोड़ारायसिंह के एक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसी प्रकार टोंक शहर के मतदान केन्द्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने अपने सुपुत्र विशाल मेहता सहित सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही नगर परिषद सभापति अली अहमद ने भी बहीर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ऐसे ही एपीआरटी टोंक में जिला परिषद टोंक के स्वीप प्रभारी राजूलाल शर्मा ने प्रथम एवं दिव्या सेनी ने द्वितीया वोट डाला, जिन्होंने मतदान केंद्र में टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दृष्टि से किए गए नवाचार के तहत वृक्षारोपण भी किया।
मतदान के अवसर पर टोंक शहर में जहां भाजपा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में तथा कांग्रेस के युवा नेता हंसराज गाता, सुनिल बंसल, नईमुद्दीन अपोलो, कमर गालिब, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, सलीमुद्दीन खान, सै. मेहमूद शाह, सुभाष मिश्रा एवं मो. शकील खान भी अलग-अलग गुटों में शहर में भ्रमण कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *