धौलपुर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता की विविध गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। इन गतिविधियों के अवलोकन एवं संबलन के लिए जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक विपरपुर स्कूल पहुंचे। यहां निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों विद्यार्थियों से उन्होंने क्लब की जानकारी ली तथा क्लब की गतिविधियों को सराहा। क्लब के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान मशीनों की विश्वसनीयता, वॉल पेंटिंग द्वारा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन, मतदाताओं की सुविधा के लिए संचालित एप, दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग की गतिविधियों के आयोजनों की अधिकारियों को जानकारी दी। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों को नैतिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने अपने परिवरीजनों तथा मोहल्लेवासियों को मतदान केंद्र तक पहचाने में सहयोग करने, एक अक्टूबर तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराने हेतु बीएलओ से संपर्क या स्वयं पोर्टल पर पंजीयन करने का कार्य करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने का आग्रह करने को कहा। जिला कलक्टर ने जिले की ईएलसी सदस्यों के क्षमता संवर्धन एवं जागरूकता के लिए ऑनलाइन क्विज का निर्माण कर उसे प्रसारित करने के निर्देश भी ईएलसी जिला प्रशिक्षक अतुल चौहान को दिए। विद्यालय के संस्था प्रधान रमाकांत शर्मा ने नो बैग डे पर निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विशेष दिवस पर आयोजित गुड टच बेड टच की गतिविधि का स्कूल की प्राइमरी छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण भी कराया। निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी अतुल चौहान ने क्लब के सदस्यों द्वारा संपादित विविध गतिविधियों क्विज प्रतियोगिता, कार्टून बुक संदेश, स्लोगन प्रतियोगिता आदि जानकारियां शेयर की। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ स्वयं गांव में जाकर दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत की इस अवसर पर सुपरवाइजर मुकेश कुमार, बीएलओ रंजीत यादव, सतीश चंद्र, पंकज, बनवारी सहित ग्रामीण, छात्र-छात्रा व स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नो बैग डे पर ईएलसी विपरपुर की गतिविधियों का किया अवलोकन
ram