
नवलगढ़ . जिला कलेक्टर झुंझुनूं एवम पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर झुंझुनूं ने नगरपालिका मुकुंदगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना में कस्बा मुकुंदगढ़, नवलगढ़ एवम ग्राम पंचायत झाझड़ तथा गोठड़ा का भ्रमण किया तथा आचार संहिता की पालना हेतु अधिशासी अधिकारी एवम विकास आधिकारी को निर्देशित किया। इस के बाद निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन कर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नवलगढ़ सुमन सोनल, तहसीलादार नवलगढ़ भीमसेन सैनी, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास, अधिशासी अधिकारी नगरपलिका नवलगढ़ एवम मुकुंदगढ़ तथा थानाधिकारी नवलगढ़ उपस्थित रहे।