दौसा में देवनगरी प्रीमियर कबड्डी लीग 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ

ram

दौसा। देवनगरी प्रीमियर कबड्डी लीग 2025 (द्वितीय) का उद्घाटन शनिवार को बजरंग मैदान, दौसा में हर्षोल्लास और खेल भावना के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जगमोहन मीना रहे, जबकि अध्यक्षता आरपीएससी के पूर्व सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने की। समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें परिवहन आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा, नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना जैमन, कबड्डी संघ के महासचिव अब्दुल जब्बार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन तंवर, भामाशाह केदार प्रसाद मीना व भाजपा अजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश मीना प्रमुख रहे।
समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय और विधिवत खेल शुभारंभ के साथ हुई। महिला वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में पन्नू सर्विस स्टेशन, दौसा और ॐ शिव कंट्रक्शन कंपनी, खुरी कलां की टीमें आमने-सामने रहीं। दमदार प्रदर्शन करते हुए ॐ शिव कंट्रक्शन ने 27 अंकों से यह मुकाबला अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में हुए तीन मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
पहले मैच में ACL ग्रीन्स दौसा और सियाराम सत्तावन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सियाराम सत्तावन ने महज़ 1 अंक से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में देव ट्रेडिंग कंपनी ने सनराइज़ पब्लिक स्कूल को 9 अंकों से हराया।
तीसरे मुकाबले में कान्हा ब्रिक्स की टीम ने होटल राज रिसोर्ट को 15 अंकों से पराजित किया।
आयोजन समिति के हेमराज अवाना, नरेंद्र जैमन, प्रभु नारायण गुर्जर, पदम सिंह कसाना, सियाराम सत्तावन, एवं जिला कबड्डी संघ की सचिव अनिता रावत ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष रामचरन मीना ने स्वागत भाषण दिया जबकि शिवचरण रावत ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी टीम प्रायोजकों को सम्मानित भी किया गया।
रेफरी पैनल में बनवारी लाल बैंसला, जयसिंह गुर्जर, धनेश शर्मा, रामसिंह मीना, फूलचंद, विक्रम सिंह राजावत, रामखिलाड़ी मीना, शंकरलाल, हुकम सिंह, सरदार सिंह, हेमराज प्रधान और हंसराज ने निष्पक्ष संचालन किया। मंच का संचालन मनोज गुर्जर ने किया।
देवनगरी प्रीमियर कबड्डी लीग का यह आयोजन जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *