मतदान दलों की रवानगी सहज और सुलभ हो – सम्भागीय आयुक्त

ram

सवाई माधोपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए मतदान दल रवानगी स्थल और चारों विधानसभा सेगमेन्टों की पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सम्भागीय आयुक्त ने मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा लेते हुए मतदान दलों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम उपलब्ध करवाने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों की रवानगी के लिए निकास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रखी जाएं। मतदान दलों को रवानगी के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके लिए समुचित मात्रा में संकेतक और सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए और प्रवेश से लेकर निकास तक का मार्ग स्पष्ट हो इसके लिए आवश्यकतानुसार नक्शे, संकेतक और फ्लैक्स-बोर्ड आदि पर सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सेगमेन्टवार मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल और मतदान दलों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री के काउंटर व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य काउंटरों के साथ एक हेल्प डेस्क और प्रशिक्षण समाधान काउंटर स्थापित कर मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग ऑन डिमांड उपलब्ध करवाने, पोलिंग पार्टीज, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाहन आवंटन, लॉग शीट, चुनाव सामग्री वितरण, चिकित्सा सहायता, पुलिस बल आवंटन, यात्रा भत्ता, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, पार्किंग, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य, सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *