जयपुर. बुधवार रात बदमाशों ने एक शराब दुकान के सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने पाइप-सरिए से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। जमीन पर बेहोश होकर गिरे सेल्समैन को मरा समझकर हमलावर भाग निकले। घायल सेल्समैन का गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि खातीपुरा वैशाली नगर निवासी विजेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके साथी सेल्समैन नन्दू सिंह (36) को जाने से मारने का प्रयास किया गया है। वह दोनों खातीपुरा तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते है। रोजाना की तरफ बुधवार रात 8 बजे दुकान बंद कर दोनों पास ही ग्रीन पार्क पर खाना खाने चले गए। रात करीब 9:45 बजे दोनों दुकान के बाहर खड़ी बाइक लेने वापस लौटे।
इसी दौरान बाइक पर आए तीन लड़के रूककर पता पूछने लगे। सेल्समैन नन्दू सिंह के पता बताने के दौरान दूसरी पर बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आए। लोहे की पाइप-सरिए से नन्दू सिंह पर हमला कर दिया। पाइप-सरिए से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। जमीन पर लहूलुहान हालत में गिरा देकर मरा समझकर हमलावर फरार हो गए। घायल नन्दू को साथी सेल्समैन विजेन्द्र सिंह ने मरूधर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर ICU में घायल नन्दू का इलाज चल रहा है।
हमलावर बोले- गाड़ी में तेरे बाप बैठे है
साथी सेल्समैन विजेन्द्र सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले के दौरान नन्दू सिंह पर पाइप-सरिए से ताबड़तोड़ वार किए गए। हमलावर मारपीट के दौरान रोड की दूसरी तरफ खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी की तरफ इशारा कर बोल रहे थे। देख उधर सामने गाड़ी में तेरे बाप बैठे है। विजेन्द्र सिंह का आरोप है कि काले कलर की स्कॉर्पियों में शक्ति सिंह राठौड़, लोकेश चौपड़ा, राकेश चौपड़ा, बब्लू चौधरी, भवानी सिंह और रामवीर बिहार बैठै थे। वे लोग मारपीट करने वालों को कह रहे थे कि इसे जान से मार दो। दुकान के बाहर लगे CCTV फुटेज में हमलावरों की करतूत कैद हो गई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।