जयपुर में महिला की हत्या, घर में ही था लुटेरा:सोते समय सिर पर किया वार, शरीर पर पहने गहने लूटे

ram


जयपुर में घर में घुसकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी। दरअसल, सोते समय महिला के सिर पर लकड़ी से वार कर मारा गया था। हत्या के बाद शरीर पर पहने गहनों को लूट कर बदमाश फरार हो गया। सूत्रों की माने तो हत्या से पहले घर में लुटेरा छिपा हुआ था। दीवार की हाइट और जाली लगी होने के कारण मेन गेट का लॉक खोलकर वह फरार हो गया। सेज थाना पुलिस ने चाबी लगा लॉक और हत्या में यूज बड़ी लकड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस टीमें हत्यारे को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।

SHO (सेज) बृजभूषण अग्रवाल ने बताया- बाहुवली नगर निवासी दिनेश सैनी (31) ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उनकी मां विमला देवी (55) पत्नी रामेश्वर लाल सैनी की हत्या की गई है। मां विमला देवी मालियों की ढाणी कालवाड़ा सेज स्थित पुश्तैनी मकान में रहती थी। PWD में कार्यरत उनके पिता रामेश्वर लाल की साल-2020 में डेथ हो गई थी। जिसके बाद ही मां विमला देवी पुश्तैनी मकान में अकेली रहती थी। उनके तीनों बेटे और दोनों बेटियां कॉल कर विमला देवी से हाल-चाल पूछते रहते थे। शनिवार-रविवार को मां की देख-रेख के लिए आते-जाते रहते थे।
मृतका के बेटे दिनेश सैनी ने बताया- 22 मई की शाम को परिवार के सदस्यों की मां विमला देवी से बात हुई थी। अगले दिन दोपहर करीब 11 बजे मौसेरे भाई संजय ने कॉल कर मां की मौत की सूचना दी। मां की मौत की सूचना पर घर पहुंचने पर पलंग पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। उनके सिर और कान-मुंह से निकला खून फैला हुआ था। गले में पहना सोने का जोल्या और पैर में पहनी चांदी की चुड़ी गायब थी। शरीर पर पहने गहनों को लूटने के लिए मां विमला देवी की हत्या की गई। सेज थाना पुलिस ने सिटी FSL और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से सबूत जुटाए। जिसके बाद CHC बगरू में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया।

चाबी लगा लॉक और खून लगी लकड़ी मिली
मृतका के बेटे दिनेश सैनी ने बताया कि पुलिस को घर के बाहर कुछ दूरी पर चाबी लगा लॉक पड़ा मिला है। पुलिस ने हत्या में यूज ली पेड़ की बड़ी लकड़ी को भी बरामद कर लिया है। देर रात मां विमला देवी घर के परिसर में सो रही थी। पलंग पर सोते समय बदमाश ने लकड़ी से सिर पर तेज वार किया। कंधे से दांतली से भी मारा। हत्या के बाद शरीर पर पहने गहने खींचकर बदमाश ने उतार लिए। कान में पहने टॉप्स को लूटने का प्रयास किया, लेकिन उतार नहीं पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *