बहरोड़। संतोष देवी चेरिटेबल ट्रस्ट जखराना सचिव एवं भाजपा नेत्री डॉ शानू राजकुमार यादव ने तसींग ग्राम के मुख्य बाजार में वाटर कूलर का उद्घाटन किया। डॉ शानू यादव ने बताया कि संतोष देवी चेरिटेबल ट्रस्ट जखराना लगातार मानव सेवा में लगा हुआ है चाहे वह शिक्षा से संबंधित बच्चों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना हो या कॉविड काल में खाद्यान्न उपलब्ध कराना हो या हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप लाइन या अन्य सुविधाएं उपलब्ध करानी हो साथ ही ट्रस्ट विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर लगाकर भी मानव सेवा में अपना योगदान देता रहा है। इसी क्रम में आज तसिंग गांव के मुख्य बाजार में वाटर कूलर लगाकर राहगीरों एवं व्यापारियों को के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई एवं वाटर कूलर लगाया गया है। इस अवसर पर व्यापारियों की कमेटी और ग्राम वासियों ने डॉ शानू यादव का भव्य स्वागत किया एवं इस पुनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी प्रधान प्रदीप जांगिड़, उप प्रधान अशोक शर्मा, उप सरपंच वीरेंद्र यादव, भागीरथ सिंह राघव, पत्रकार हनुमान गोयल, अभिषेक शर्मा, पूर्व प्रधान थावरचंद, सूबेदार रमेश यादव, अमरसिंह पंच, महासिंह यादव, महावीर चेतीवाल राजेंद्र सैनी, संजय प्रजापत, कंवरपाल सिंह राघव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, व्यापारी वर्ग एवं महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।
ग्रीष्म ऋतु में की शीतल पेयजल की व्यवस्था
ram