बीकानेर। शहर की कोयला गली में एक परिवार की पुश्तैनी जायदाद के विवाद को लेकर बाप-बेटे पर डंडों और सरियों से जानलेवा हमले का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। पिछले माह 17 मई की रात हुई हमलेबाजी की इस घटना को लेकर पुलिस ने अदालती इस्तगासे के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयला गली निवासी शिवशंकर गहलोत ने अदालती इस्तगासे के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने पुश्तैनी जायदाद के गोदाम का ताला तोड कर मेरे और मेरे बेटे मयूर के साथ डंडो व सरियों से मारपीट की। बेटे को जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। पुलिस ने इस मामले में हरिकिशन गहलोत पुत्र छगनलाल, विजय शंकर पुत्र हरिकिशन, अमन गहलोत पुत्र विजय शंकर गहलोत, भवानी शंकर, उमाशंकर, राजकुमार गहलोत, लक्ष्य गहलोत निवासी कोयला गली बीकानेर के खिलाफ जानलेवा हमलेबाजी का मामला दर्ज किया है।
जायदाद के विवाद को लेकर बाप-बेटे पर जानलेवा हमला
ram