दौसा – दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के गूलर चौराहे के महणा की ढाणी के पास लावारिस हालत में खड़े ट्रक में 17 गोवंश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची बांदीकुई पुलिस नेगौवंश भरे ट्रक को कब्जे में लेकर दोसा के पिंजरापोल गौशाला को सुपुर्द कर दिया। बांदीकुई थाना के एएसआई दिलीप ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार अलसुबह करीब 2:00 बजे सूचना मिली की गूलर चौराहे के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रक यूपी 14 ईटी 2097 में गोवंश को ठूस ठूस कर भरा है इसको ट्रक को कब्जे में लेकर दोसा पिंजरापोल गोशाला के सुपुर्द किया गया। जिनमें 9 नर गोवंश व 8 मादा गोवंश है इसमें 1 गोवंश की हालत गंभीर है। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिकों का नाम पता किया जाएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
गूलर चौराहे के पास 17 गोवंश से भरा लावारिस मिला ट्रक,दौसा के पिंजरापोल गौशाला को किया सुपुर्द,
ram