गैंगस्टर रोहित गोदारा विदेश से हैडिंल कर रहा है गैंग,टारगेट पर है ज्वैलर्स

ram


 बीकानेर । अपराध जगत के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़ी एक चौंकानी वाली खबर का खुलासा होने के बाद अब बीकानेर पुलिस ज्यादा चौकन्नी हो गई है। गोदारा फिलहाल विदेश से अपनी गैंग को हैडिंल कर ज्वैलर्स को टारगेट किये हुए है। दरअसल सीकर पुलिस ने अभी हाल ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो  शूटरों को दबोचा है,उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों सीकर में एक ज्वैलर्स को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। पुसिल ने दोनों के कब्जे से पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। जानकारी में रहे कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अभी हाल ही पांच करोड़ की रंगदारी वसूली के लिये बीकानेर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स शिव कुमार सोनी जानलेवा धमकी दी है। इससे पहले गैंगस्टर ने सुजानगढ़ के एक ज्वेलर पवन सोनी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी,मना करने पर गोदारा के गुर्गों ने उस पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग की इस वारदात के दो गुर्गे गोपालदान चारण और लिखमाराम पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है। इस वारदात के एक अपराधी तेजपाल को घटना वाले दिन ही पकड़ लिया गया। इसके बाद दो अपराधी राजेंद्र और रूपसिंह को पुलिस ही दबोच चुकी है। मामले में फरार गोपालदान चारण और लिखमाराम की तलाश थी। फिलहाल सीकर में पुलिस के हत्थे चढ़े गोपालदान और लिखमाराम ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।
-सिग्नल ऐप के जरिए करता है गुर्गों से बात
 सीकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुर्गो ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के इशारे पर काम कर रहे थे। गैंगस्टर से सिग्नल ऐप के जरिए कॉन्टैक्ट में थे,उन्हें अभी केवल सीकर आने का बोला गया था। टारगेट का नाम नहीं बताया गया था। सुजानगढ़ के ज्वेलर पवन सोनी पर फायरिंग करने के लिए भी सिग्नल ऐप के जरिए ही बात की थी। यह भी खुलासा हुआ है  कि रोहित गोदारा तक हवाला कारोबारियों के जरिए रुपयों को पहुंचाया जाता है। ठेहट मर्डर में भी बदमाश शक्ति सिंह ने गाड़ी के लिए रुपए कम पडऩे पर दुबई से 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
-सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती गैंग
रोहित गोदारा गैंग सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखती है। बदमाश प्रवृत्ति के जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं, उनसे वह कॉन्टैक्ट करते हैं और फिर रुपए और हथियारों का लालच देकर अपने साथ अपराध की दुनिया में शामिल करते हैं। युवाओं को हथियार देने का काम गैंग से जुड़े पुराने लोग करते हैं । बीकानेर पुलिस साइबर सैल की मदद से गैंग के गुर्गो को डिटेन करने में जुटी हुई है। ज्वैलर्स को मिली रंगदारी की धमकी के सिलसिले में बीकानेर पुलिस फिलहाल एक हिस्ट्रीशीटर पर निगरानी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *