मोबाइल में बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेल कर धमकाकर मिलने बुलाया
जयपुर में चचेरे भाई के नाबालिग बहन से रेप करने का मामला सामने आया है। गलत काम के दौरान उसका न्यूड वीडियो भी मोबाइल में बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मिलने बुलाकर रेप किया। गांधी नगर थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (गांधी नगर) कैलाश कुमार विश्नोई कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- गांधी नगर निवासी 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नवम्बर-2020 में उसके भाई की शादी थी। शादी में रिश्तेदारों के साथ ही ताई का बेटा भी घर आया हुआ था। तबीयत खराब होने पर रात को दवाई लेकर वह अपने कमरे में सो रही थी। आरोपी चचेरा भाई ने देर रात उसके साथ जबरन रेप किया।
मोबाइल में उसका न्यूड वीडियो बना लिया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद पिता के मोबाइल पर कॉल कर उसको धमकाने लगा। ब्लैकमेल कर उसको मिलने बुलाकर रेप करता। आरोपी चचेरे भाई की शादी होने के बाद भी ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।