जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संगणक भर्ती परीक्षा-2023 के तहत संगणक के 625 पदों हेतु राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा अनन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2024 से आरंभ की जाएगी। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा 23 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना भवन, तिलक मार्ग, सी स्कीम, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://statistics.rajasthan.gov.in/ पर प्राप्त की जा सकती है।
संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 – 23 सितंबर से शुरू होंगे अनन्तिम चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन
ram