बालोतरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तगर्त विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन मांगें गये है। जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तगर्त प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किए जाने के लिए अपने आवेदन 10 फरवरी तक ऑनलाइन कर सकते है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा 30 हजार छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस योजना के लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 रखी गई है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। इस योजना के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग एवं विशेष योग्यजन अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ केवल एक बार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक या इससे कम होनी चाहिए। इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी केंद्र या राज्य या किसी अन्य शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में सेवारत है तो वह अभ्यर्थी कोचिंग योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 10 फरवरी तक
ram