ग्राम पंचायतों में 5 फरवरी से लगेंगे शिविर, फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का होगा आयोजन

ram

बूंदी। बूंदी जिले में एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस तहत ग्राम पंचायत स्‍तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि तहसील रायथल में 5 से 7 फरवरी को खटखड़, 7 से 9 को अन्थड़ा, 10 से 12 को रायथल एवं लालपुरा, 13 से 15 को बम्बोरी एवं ख्यावदा, 17 से 19 को रिहाणा, भैरूपुरा ओझा, अजेता, मायजा एवं गेण्डोली, 20 से 22 को फौलाई में आयोजित किए जाएंगे।
इसी तरह तहसील बून्दी में 5 से 7 फरवरी को सिलोर, 7 से 9 को नमाना, 10 से 12 को भैरूपुरा बरड़, दौलाड़ा, 13 से 15 को लोईंचा, धनातरी, 17 से 19 को आमली, गुढ़ानाथावतान, नयागांव, रामगंज एवं कालपुरिया, 20 से 22 को गादेगाल, जावटीकलां, उलेड़ा, हट्टीपुरा एवं मंगाल, 27 फरवरी से 1 मार्च को गुमानपुरा, माटून्दा, नीम का खेड़ा, गरड़दा एवं रामनगर में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार तहसील तालेड़ा में 5 से 7 फरवरी को बरून्धन, 7 से 9 को बुधपुरा, 10 से 12 को अल्फानगर, डाबी, 13 से 15 को बडून्दा, धनेश्वर, 17 से 19 को बाजड़, डोरा, बल्लोप, खड़ीपुर एवं जवाहर सागर, 20 से 22 को गोपालपुरा, देहित, रघुनाथपुरा, देलून्दा एवं गणेशपुरा, 24 से 26 को गामछ, लाम्बाखोह, जाखमूण्ड, राजपुरा एवं जमीतपुरा, 27 फरवरी से 1 मार्च को सूतड़ा, कैथूदा, लाडपुर, लक्ष्मीपुरा एवं लीलेड़ा व्यासान, 3 से 5 मार्च को नौताड़ा भोपत, सीन्ता, सुवांसा, तालेड़ा एवं तीरथ, 6 से 8 को ठीकरिया चारणान, अकतासा में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार हिण्डोली में 5 से 7 फरवरी को सथूर, 7 से 9 को बडगांव, 10 से 12 को बड़ानयागांव, अलोद, 13 से 15 को गोठड़ा, विजयगढ़, 17 से 19 को खेरखटा, सांवतगढ़, चतरगंज, आकोदा एवं पेंच की बावड़ी, 20 से 22 को अणदगंज, मेण्डी, चेंता, उमर एवं रोणिजा, 24 से 26 को बसोली, धोवड़ा, काछोला, दबलाना एवं सहसपुरिया, 27 फरवरी से 1 मार्च को डाबेटा, टोंकड़ा, भवानीपुरा, डाटून्दा एवं ओवण, 3 से 5 को गुढ़ा, खींण्या, बडौदिया एवं रानीपुरा, 6 से 8 को गोकुलपुरा, ठीकरदा, मांगलीकलां, धाबाईंयों का नयागांव एवं रोशन्दा, 10 से 12 को पगांरा, नेगढ़, तालाबगांव, थाना एवं छाबड़ियों का नयागांव, 17 से 19 को रामचन्द्र जी का खेड़ा में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार तहसील केशोरायपाटन में 5 से 7 फरवरी को चितावा, 7 से 9 को सारसला, 10 से 12 को बोरदा काछियान, रड़ी, 13 से 15 को चड़ी, आजन्दा, 17 से 19 को सूनगर, करवाला की झौपड़िया, करवाला, बालोद एवं गुड़ली, 20 से 22 को जलोदा, हिंगोनिया, बलकासा, रोंटेदा एवं लेसरदा, 24 से 26 को अरनेठा, झालीजी का बराना एवं माधोराजपुरा, 27 फरवरी से 1 मार्च को भीया, चरड़ाना एवं जयस्थल में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार तहसील इन्द्रगढ़ में 5 से 7 फरवरी को मोहनपुरा, 7 से 9 को नवलपुरा, 10 से 12 को देहीखेड़ा, बाबई, 13 से 15 को नोताड़ा, दौलतपुरा, 17 से 19 को घाट का बराना, पापड़ी, बड़ाखेड़ा, सुमेरगंजमण्डी एवं गुढ़ा, 20 से 22 को बलवन, रेबारपुरा, उतराना, बसवाड़ा एवं लबान, 24 से 26 को माखीदा, खरायता, सखावदा, गुहाटा एवं चाणदा खुर्द में आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार तहसील नैनवां में 5 से 7 फरवरी को बांसी, 7 से 9 को भजनेरी, 10 से 12 को बाछोला, जरखोदा, 13 से 15 को सीसोला, जजावर, 17 से 19 को तलवास, खानपुरा, फूलेता, सुवानिया एवं माणी, 20 से 22 को दुगारी, जैतपुर, गुढ़ासदावर्तिया, खजूरी एवं डोकून, 24 से 26 को पीपल्या, समीधी, कैथूदा, डोडी एवं गुढ़ादेवजी, 27 फरवरी से 1 मार्च को बामनगांव, सहण, मरां, कोलाहेड़ा एवं बालापुरा, 3 से 5 को आंतरदा, सादेड़ा, मोडसा, करवर एवं रजलावता, 6 से 8 मार्च को गंभीरा में आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *