छंगाणी परिवार ने भैरव कुटिया में जन सेवार्थ हेतु करवाया प्याऊ का निर्माण, विधायक व्यास और पुजारी बाबा ने किया उद्घाटन

ram

बीकानेर । बीकानेर मार्च का महीना खत्म होते होते गर्मी अपने परवान पर है और अब आगामी महीनों में इसका प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी आम आदमी की प्यास भी बढ़ेगी।
इस गर्मी में प्यास बुझाने हेतु जनसेवा में श्री भैरव कुटिया में बनी छंगाणी प्याऊ का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और पुजारी बाबा और कोलकाता निवासी लाली छंगाणी ने फीता काटकर किया।
समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और प्रसादी ग्रहण की।
स्व प्रेमरतन जी छंगाणी व श्री मति पुनी देवी छंगाणी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा इसका दोबारा निर्माण करवाया गया।
कोलकाता से इस सेवा कार्य के लिए विशेष तौर से पधारें लाली छंगाणी ने बताया की इस नेक सेवा कार्य करके ही अपने पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है ।
छंगाणी परिवार की कोलकाता महानगर के बड़ा बाजार में क्लब कचौड़ी और भुजिया नमकीन की सालो पुरानी प्रसिद्ध दुकान है।
साथ ही समस्त भांग प्रेमियों का भी कार्यक्रम रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *