
झालावाड़. चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा.ली ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी यानि सामाजिक जिम्मेदारी या सामाजिक दायित्व के तहतपंचायत समिति सुनेल की ग्राम ढाबला मे ढाबला चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा.ली ने अपनीसामाजिक दायित्व के तहत चौराहे पर ग्रामीणो तथा राहगीरो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक केंट वाटर फिल्टर तथा वाटरकूलर उपलब्ध कराया। राहगीरों को शुद्ध जल प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर चैतन्य के क्षेत्रीय प्रबंधक देवाराम “जी गुर्जर, सीन कुमार गौड़ यूनिट मैनेजर,दीपक कुशवाह ब्रांच मैनेजर तथा सरपंचप्रतिनिधि लाखन सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।