भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हार से घबराकर झूठ का ले रहे सहारा-खाचरियावास

ram

जयपुर . प्रदेष कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के कनवीनर प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज
संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि चुनाव के पहले दौर में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को मिले भारी समर्थन से
घबराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बौखला गये हैं, उल-जलूल बातें करने लगे है जिन बातों का इस चुनाव से कोई
सरोकार नहीं है उन बातों पर लोगों को बरगलाकर वोट को प्रभावित करना चाहते हैं। पूरा देष जानता है नोटबंदी
लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, अमीर, माँ, बहन, बेटी सबका एक-एक रूपया छीन लिया था। नोटबंदी से
किसी को फायदा नहीं हुआ, इसके कारण 1300 लोगों की मौत हो गई, 15 लाख और अच्छे दिन अभी तक आये
नहीं, पूरे देष में दहषत का माहौल है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यदि घर पर किसी के भी एक लाख से ज्यादा रूपया
मिलेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा, जिसके पास विरासत का सोना है वो भी अपने घर पर सोना रखेगा तो
उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ये वही प्रधानमंत्री है जिन्होंने नगद लेन-देन पर भी रोक लगा दी, गरीब आदमी
ऑनलाईन कुछ भी नहीं समझता है फिर भी उसको मजबूर किया गया ऑनलाईन ट्रांजेक्षन के लिये। कांग्रेस ने 55 वर्ष
तक षासन किया लेकिन विरासत के नाम पर कोई टैक्स नहीं लगाया, ना ही लगायेगी। नरेन्द्र मोदी ने तो 10 साल
ही में दहषत पैदा कर दी, 22 उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ के कर्जे माफ कर दिये लेकिन 90 करोड लोगों का
एक रूपया भी माफ नहीं किया, मोदी सरकार के नेताओं को महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी पर अपने 10 वर्ष
के किये गये षासन में कामों का हिसाब देना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास अपने 10 वर्ष के षासन की कोई
उपलब्धि नहीं है, इसलिये अब वो झूठ बोलकर अपनी हार को बचाना चाहते हैं। देष का मतदाता संविधान को,

लोकतंत्र को, गरीब के अधिकारों को, आरक्षण को बचाने के लिये मोदी जी के खिलाफ वोट कर रहा है, मोदी जी की
सरकार जा रही है इसलिये अब ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई काम नहीं आयेगें। अमेरिका में किसी ने क्या बोला,
उससे कांग्रेस को कोई मतलब नहीं है, जिस भाजपा ने नोटबंदी लगाकर लोगों के नोट हड़प लिये वो अपनी उपलब्धियां
बताकर वोट मांगे, लेकिन वो दम अब भाजपा में नहीं रहा। भाजपा 150 से नीचे रहेगी, देष बदल गया है, अब
भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *