चांधन व ग्रामीण मण्डल का लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न।

ram

जैसलमेर। भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार पी एम मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण  होने  पर भाजपा संगठन के जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को चांधन मंडल व  ग्रामीण मंडल का आज संयुक्त लाभार्थी सम्मेलन जिला भाजपा कार्यालय जैसलमेर में आयोजित किया गया जिसमें सम्मेलन में पहुचे लाभार्थियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।  आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुवे पुर्व विधायक  छोटूसिंह भाटी ने मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।  जिला महामंत्री सुशील  व्यास ने मोदी सरकार के 9साल के कार्यों व योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष  करूणा कंवर , युवामोर्चा अध्यक्ष उदय सिंह भाटी, स्वरूप सिंह राठौड़, ने  भी सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन चांधन मण्डल अध्यक्ष गवालदास सांवल ने किया व धन्यवाद  ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम इनखिया ने दिया।

इनकी रही उपस्थिति-

आज के कार्यक्रम में चांधन मंडल महामंत्री हरीसिंह भाटी, हुकमसिंह, भीमाराम , सवाई सिंह, दुर्गसिंह, प्रयाग सिंह, गोपाल सिंह, रतनसिंह, वीरेन्द्र सिंह, देरावर सिंह, नीरज आचार्य,  शैतान सिंह, गोपाल कंवर , लक्ष्मीनारायण, समुंदर सिंह, मांगीलाल रामदेव, रमण सिंह जियाई, जय सिंह, दिलीप सिंह, भोजराज माली, दीनदयाल माली, इदर सिंह रुपसी ,छगनाराम पिथोडाई ,उगाराम भील, उमेद सिंह खाभा आदी सांख्य में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *