आमेट ()(), आमेट पंचायत समिति की गोवल ग्राम पंचायत में गहलोत सरकार के अति महत्वपूर्ण शिविर प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप का आयोजन शिविर प्रभारी एसडीएम रक्षा पारीक, तहसीलदार देवा लाल, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार,आमेट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा के द्वारा किया गया ।
दोनों ही शिविरों में ग्रामीण जनों ने अत्यधिक संख्या में अपना नामांकन करवा के महंगाई से राहत की गारंटी प्राप्त की ।
शिविर में ग्रामीण जनों का उचित मार्गदर्शन व मदद करने के लिए पुष्पेंद्र सिंह, बन्ना राम भील, मनोहर सिंह, श्रवण सिंह, धर्म गुर्जर,पार्षद प्रकाश खटीक, रोशन लाल साहू,अशोक सालवी, प्यारे लाल कुमावत, रत्नेश आमेटा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता जनसेवा के लिए उपस्थित रहे ।