जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने हेतु गोष्ठियों का करें आयोजन-वर्मा

ram

धौलपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के वी.सी रूम में किया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त वर्मा ने निर्देश दिए कि सहायक निदेशक एवं उपनिदेशक निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में पंजिका से परिवादियों के मोबाईल नंबर लेकर सत्यापन करें कि परिवादियों की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से हों कि वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट भिजवाएं

। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की महिलाओं से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली विचार गोष्ठियों का समय पर कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर पर पीड़ित महिलाओं की काउंसिलिंग होने के पश्चात् प्रकरण का फॉलोअप एवं निगरानी रखें तथा पालना न होने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला सुरक्षा से संबंधित हैल्पलाईन नंबरों का स्थानीय अखबारों में प्रति सप्ताह प्रकाशन कराएं। जिससे महिला को इन संस्थाओं एवं हैल्पलाईन नंबरों के बारे में समुचित जानकारी दे सकें।


बैठक में महिला आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने बताया कि वन स्टॉप सेंटरों एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही जिला मुख्यालयों एवं उपखण्ड स्तर पर महिला जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *