
पिड़ावा। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर पिड़ावा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मीडिया प्रभारी देवराज माली ने बताया कि विद्यालय परिसर में कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मनमोहक बालकों ने भिन्न भिन्न रूप में कृष्ण का रूप धारण किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि चिन्मय जैन प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी, राधेश्याम सैनी अध्यापक व पवन नागर अध्यापक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर कृष्ण बनकर आए छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण की आरती की गई और प्रसाद वितरित कि गई। पारी प्रभारी सांवलिया गुर्जर द्वारा सभी छात्र-छात्राओ, स्टाफ व अभिभावकों का अभिवादन किया।