बारां : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन जारी, 31 हजार से अधिक लाभार्थी हुए लाभान्वित

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिले में जनजातीय समुदाय के समग्र विकास एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत विशेष शिविरों का आयोजन जारी है। यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर 15 जून से शुरू हुए जो 15 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत अब तक 138 से अधिक शिविरों का सफल आयोजन हो चुका है। इन शिविरों में 31 हजार 549 से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। एडीएम शाहाबाद जबर सिंह ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से जनजातीय परिवारों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, केसीसी, विभिन्न पेंशन योजनाएं, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान निधि, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, मनरेगा, राशन कार्ड, सिकल सेल टेस्टिंग, मूल निवास प्रमाण पत्र, मिशन इंद्रधनुष, मुद्रा योजना जैसे कुल 25 से अधिक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिनमें अब तक 1243 आधार, 740 जाति प्रमाण पत्र, 744 आयुष्मान कार्ड, 50 किसान क्रेडिट कार्ड, 308 पेंशन योजना, 1741 पीएम गरीब कल्याण, 134 पीएम जनधन खाते, 48 पीएम जीवन ज्योति योजना, 293 पीएम किसान सम्मान निधि, 133 पीएम मातृ वंदन योजना, 5 पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 282 पीएम उज्ज्वला योजना, 210 पीएम विश्वकर्मा योजना, 740 राशन कार्ड, 569 सिकलसेल टेस्टिंग, 17 सुकन्या समृद्धि योजना, 274 मूल निवास प्रमाण पत्र, 773 मनरेगा, 124 मिशन इन्द्रधनुष योजना, 13 मुद्रा योजना का लाभ दिया गया। एडीएम सिंह ने सभी पात्र जनजातीय परिवारों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं को एवं अपने परिवार को सशक्त बनाएं, ताकि कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *