बालोतरा। हर वर्ष नवंबर एवं दिसंबर माह में वृद्धावस्था, एकलनारी एवं विशेष योग्यजन पेंशन का वार्षिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य हैं। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचन्द प्रजापत ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु वार्षिक सत्यापन के लिए पोर्टल पर ऑप्शन शुरू हो गया है। उन्होंने सभी पेंशनधारियों को अपने नजदीकी ई मित्र अथवा RAJSSP RAJASTHAN APP से जनाधार नंबर देकर सत्यापन करवाने की अपील करते हुए कहा कि समय पर पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाए। 31 दिसंबर 2024 तक सत्यापन नहीं करवाने पर जनवरी 2025 से पेंशन का भुगतान नहीं होगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन शुरू
ram