बालोतरा। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में पात्र विद्यार्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में राजकीय महाविद्यालयों में घर से दूर रहकर अध्ययन कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी आदि सुविधाओं के पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक से मार्च तक 2000 रुपए प्रति माह अधिकतम 10 माह दी जाएगी। छात्र द्वारा एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन मांगे है।
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातक उत्तर (केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) अध्यनरत विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है जो छात्र घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर अध्ययन कर रहे हैं उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश तिथि से 2000 रुपए प्रतिमाह सहायता दी जाती है यह अधिकतम 10 महीनों के लिए होती है।
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में हर माह मिलेंगे 2 हजार, 30 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ram